दो दिन बाद इटखोरी मोड़ में मिला खोया हुआ युवक
Barhi live : Sonu pandit
बरही लोहार टोली निवासी महेंद्र बर्णवाल के 17 वर्षीय पुत्र मानस मन उर्फ किसु सोमवार से लापता था।
जिसके बरामदगी के लिए उनके पिता पुलिस से गुहार लगाई हैं। साथ ही युवा समाजसेवी शिवम आनंद ने सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्मो के माध्यम से व अन्य माध्यम से दिन रात लगे हुए थे।
सभी लोगों के मेहनत का फल दो दिनों के अंदर मिला। उक्त युवक किसु दो दिनों के बाद इटखोरी मोड़ स्थित एक क्रेसर के पास से मिला।
लापता युवक का पता इटखोरी मोड़ निवासी नवीन कुमार शर्मा ने शिवम आनंद को कॉल करके जानकारी दिया। जिसके बाद परिजनों ने उन्हें ढूंढते ढूंढते इटखोरी मोड़ गए, जहां उक्त लोगो ने लापता युवक को उनके परिजनों को सौप दिया।