दो दिनों से लापता युवक गया रेलवे स्टेशन से बरामद
Barhi live : Sonu pandit बरही थाना अंतर्गत करियातपुर 35 वर्षीय मिथिलेश कुमार पिता रामश्रेष्ट महतो दो दिनों के बाद सकुशल घर पहुंचा।
इस बाबत लापता युवक का भाई कमलेश कुमार कुशवाहा के द्वारा बरही थाना में 10 फरवरी को आवेदन देकर बरामदगी का गुहार लगाया गया था।
जिन्होंने बताया कि उनका भाई 09 फरवरी से लापता था, जिसे बरही प्रशासन व जिला पुलिस कप्तान कार्तिक एस के सहयोग से बिहार स्थित गया रेलवे स्टेशन से बरामद किया गया।
उनके भाई को संतोष प्रजापति, राम कुमार दास, भाजपा युवा नेता अजय कुमार सहित विभिन्न लोगों के सार्थक प्रयास के कारण इनकी बरामदगी हो पाई हैं।