जिला परिषद सदस्या मुनेजा खातून ने विजेता टीम को किया पुरस्कृत
Barhi Live : Ritesh Kumar
बरही प्रखण्ड स्थित गरजामो डुमरियाडीह में केजीएन क्लब द्वारा फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसका उदघाटन मैच केन्दुआ बनाम हथगड़ा के बीच खेला गया। मैच का उद्घाटन स्थानीय जिला परिषद सदस्या मुनेजा खातून ने फीता काटकर एवं किक मारकर किया। मैच काफी रोमांचक रहा, जिसमे हथगड्डा ने 01 गोल से केन्दुआ को हराकर जीत दर्ज किया।
जिलापरिषद सदस्या मुनेजा खातून ने कहा कि स्वास्थ्य जीवन के लिए खेल बहुत जरूरी है, अपने व्यस्त जीवन में कुछ समय निकालकर सभी को खेलना अवश्य चाहिए। खेलने से अच्छा कोई शारीरिक व्यायाम ही नही हैं।
मौके पर मो मंजूर, माजीद आलम, मो अजमत, गुलाम अजहर, अशोक दास, रामा दास, कृष्णा दास, सिकंदर अंसारी, सलेहा खातून, लियाकत अंसारी, मो माजीद, मो इरफान, मो सद्दाम, मो मोजाहिद, मो इशरत, मो सफीक, मो शाहबाज अंसारी, मो शाहिद, कुलदीप कुमार आदि मौजूद थे।