Barhi Live : Rakesh Roshan
ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) 2020 के लिए सोमवार से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई। इच्छुक छात्र-छात्राएं जो देश की किसी भी आईआईटी से एमटेक करना चाहते हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट gate.iitd.ac.in पर आवेदन कर सकते हैं। छात्र 24 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं।
25 विषयों के लिए आयोजित परीक्षा का आयोजन आईआईटी दिल्ली की ओर से हो रहा है। सभी विषयों की परीक्षा ऑनलाइन होगी। आवेदक केवल एक ही विषय की परीक्षा दे सकता है। नोटिफिकेशन के मुताबिक आवेदन की प्रक्रिया तीन सितंबर से शुरू होनी थी लेकिन इसे एक दिन पहले ही लांच कर दिया गया। एडमिट कार्ड तीन जनवरी 2020 को जारी किए जाएंगे। परीक्षा 1, 2 और 8, 9 फरवरी 2020 को दो सत्रों में होगी। रिजल्ट 16 मार्च 2020 को जारी कर दिया जाएगा।