जनरल ऑनर्स इतिहास के जेनरल विषय वाले सभी 60 छात्र-छात्राओं के रिजल्ट में हुआ है गड़बड़ी, छात्र नेता ने कुलपति व एग्जाम कंट्रोलर से कॉपी पुनः जांच करने का किया अपील
Barhi live : sonu pandit
बरही का एक मात्र डिग्री कॉलेज राम नारायण यादव मेमोरियल कॉलेज बरही के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष मुन्ना यादव ने प्रेस बयान जारी करते हुए बताया कि कॉलेज में पढ़ने वाले सेमेस्टर छह के सभी जनरल ऑनर्स के लगभग 60 छात्र-छात्राएं जिनका हिस्ट्री जनरल विषय था।
उन्हें परीक्षा परिणाम में मात्र 4 या 5 अंक देकर सभी को प्रमोटेड कर दिया गया है। उन्होंने उक्त रिजल्ट में गड़बड़ी की आशंका जताया है।
जिसको लेकर उन्होंने विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति एवं एग्जाम कंट्रोलर से आग्रह किया है कि उक्त विद्यार्थियों के भविष्य को देखते हुए सामान्य इतिहास विषय का परीक्षा कॉपी पुनः जांच किया जाए एवं उन्हें सही अंक देकर पास किया जाए।
उन्होंने बताया कि किसी की एक छोटी सी गलती के कारण दर्जनों विद्यार्थियों का भविष्य अंधेरे में डूब जाएगा, जो विचारणीय है।