Barhi live: sonu pandit
गुप्ता सूचना के आधार पर हरियाणा पुलिस बरही पहुंचकर डोडा तस्करों के खिलाफ अभियान चला रही है। इस अभियान में हरियाणा पुलिस के साथ बरही पुलिस भी शामिल होकर बडी सफलता हासिल की है। हरियाणा पुलिस के सब इंस्पेक्टर बलजीत सिंह ने बताया कि डोडा से लदा एक ट्रक हरियाणा में पकड़ा गया। ट्रक ड्राइवर ने बताया कि यह डोडा बरही के देवा निषाद से लिया गया था। जिसके आधार पर हरियाणा पुलिस बरही पहुँची एवं देवा निषाद को एक कार संख्या जेएच-01सीएस-9213 पर देखा गया। उक्त कार का पीछा करने पर अभियुक्त कार को रसोईया धमना जीटी रोड पर छोड़कर फरार हो गए। कार को बरही पुलिस के सहयोग से जब्त कर बरही थाना लाया गया हैं। साथ ही सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बरही पुलिस व हरियाणा पुलिस की संयुक्त टीम ने नामजद अभियुक्त देवा निषाद के घर मल्लाहटोली में छापामारी कर भारी मात्रा में डोडा बरामद किया हैं एवं अभियुक्त के एक परिजन को पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया है। समाचार लिखे जाने तक अभियुक्त फरार है।
Attachments area