हजारीबाग सांसद के प्रयास से बिरहोरों के बीच वितरित हुआ एक महीने का राशन
Barhi live : Sonu pandit
बरही प्रखंड के खोड़ाहार पंचायत स्थित बिरहोर टोला में स्थानीय सांसद जयंत सिन्हा के प्रयास से मंगलवार को अक्षय पात्रा एनजीओ ने 60 बिरहोर परिवारो के बीच एक महीने का राशन उपलब्ध कराया।
जिसमें आटा, चावल, दाल, मसाला, सरसों तेल, साबुन आदि वितरण किया गया। सांसद प्रतिनिधि संजीव कतरियार ने कहा कि हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा के प्रयास से बिरहोर समुदाय के बीच राशन का वितरण किया जा रहा हैं। राशन मिलने से समुदाय के लोगों के चेहरे पर खुशी देखने को मिला।
मौके पर विधानसभा सांसद प्रतिनिधि संजीव कतरियार, गणेश यादव, बरही मंडल अध्यक्ष अमित साहू, खोड़ाहार पंचायत के मुखिया खिरोधर यादव, गौतम नारायण सिंह, अमित सिंह, एनजीओ के जीएम अनुज कुमार आदि उपस्थित रहे।