Barhi live : Sonu pandit बरही अनुमंडल अंतर्गत वाली पदमा एवं चौपारण प्रखंड में अवैध कच्चा शराब निर्माण एवं हरियाणा आदि पर लाकर विदेशी शराब की बिक्री पूरे हजारीबाग शहर में बिहार राज्य में भेजे जाने को लेकर बरही के ग्रामीणों में उपायुक्त को आवेदन दिया।
ग्रामीणों ने आवेदन देकर उपायुक्त से आग्रह किया कि बरही अनुमंडल अंतर्गत बरही ,पदमा एवं चौपारण प्रखंडों में बड़े पैमाने पर अवैध कच्चा शराब निर्माण कर तथा हरियाणा आदि प्रदेशों विदेशी शराब लाकर पूरे हजारीबाग जिले के साथ-साथ बिहार राज्य में भी चौपारण के रास्ते आपूर्ति की जा रही है।
कच्चा स्प्रिट से शराब बनाई जा रही है। जिससे जानमाल की क्षति की संभावना हमेशा बनी रहती है। साथ ही सरकारी राजस्व की क्षति हो रही है। स्थानीय प्रशासन इस पूरे खेल में मुख दर्शक बनी हुई है।
ग्रामीणों ने आग्रह किया कि उपरोक्त संबंध में शीघ्र छापामारी कर अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री को रोक लगाई जाए ताकि बड़ी दुर्घटना को टाला जा सके साथ ही साथ सरकारी राजस्व को क्षति को रोका जा सके।
मौके पर भाजपा जिलाउपाध्यक्ष रमेश ठाकुर, ओबीसी प्रभारी किशुन यादव सांसद प्रतिनिधि अर्जुन साव,चौपारण भाजपा प्रभारी अभिमन्यु भगत ,भाजपा नेता नरेंद्र कुमार, भाजपा महामंत्री मूलचंद साव,प्रदुमन सिंह, रितेश गुप्ता,इंद्रदेव ठाकुर,बैजनाथ यादव, मंतोष सिंह, संजय यादव, मुकेश कुमार, अरविंद कुमार,यशपाल यादव, गणेश कुमार, कुणाल यादव आदि उपस्थित रहे।