Barhi live : Sonu pandit बरही पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग अभियान चलाने के दौरान बरही चौक से एक मारुति सुजुकी वाहन संख्या बीआर 02जेड 3663 को पकड़ा है। जिसमें भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त किया है।
बरही पुलिस ने वाहन के साथ शराब को जब्त कर चालक प्रकाश बहादुर पिता महावीर बहादुर कुबरटोली थाना टूपुदाना जिला रांची एवं शुभम कुमार सिंह पिता संतोष सिंह टंडवा थाना दरिहाट रोहतक बिहार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।