Barhi live : Sonu pandit बरही प्रखंड अंतर्गत मलकोको पंचायत के पडरिया निवासी छटू महतो उम्र 70 वर्ष पिता स्व द्वारिका महतो की मौत कल रात हृदय की गति रुकने से हो गयी।
प्राप्त सूचना के अनुसार छटू महतो कल शाम तक ठीक-ठाक थे । रात में खाना खाने के कुछ समय बाद उन्हें उल्टी हुई और उनका स्वास्थ्य बिगड़ने लगा।
स्वास्थ बिगड़ते देख उनके परिजनों ने आनन फानन में उन्हें बरही अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी।