Barhi live : Sonu pandit खेल दिवस के अवसर पर डपोक पंचायत में शिवशक्ति क्लब डपोक द्वारा आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का उदघाटन पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव ने किक मारकर किया। उदघाटन मैच टाइगर डिफ्फेन्स क्लब हज़ारीबाग़ एवं महुवा दोहर डोमचांच के बीच खेला गया।
मौके पर पूर्व विधायक ने कहा कि खेल खेलने से युवाओं का मानसिक एवं शारीरिक विकास होता है तथा खिलाडियो के बीच अनुशासन कि भावना प्रबल होती है। खेल कूद में सफल होने से युवाओं को शानदार कररियर प्राप्त होता है। युवाओं का शारीरिक फिट रहने से डिफ्फेन्स में जॉइन कर कई युवा देश सेवा कर रहे है।
मौके पर भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रमंडल प्रभारी किशुन यादव, सांसद प्रयिनिधि डोमन पांडे, डपोक मुखिया दुखन पासवान, जिला परिषद प्रतिनिधि कयूम अंसारी,पंचायत समिति सदस्य उमेश यादव, पूर्व पंचायत समिति सदस्य अर्जुन रविदास,शिक्षक प्रकाश यादव, भाजपा युवा नेता कृष्ण यादव ,रितेश गुप्ता, संतोष यादव, इंद्रदेव यादव, रमजान अंसारी, वीरेंद्र यादव,ब्रह्मदेव यादव, अजय यादव, विनोद यादव साथ हि साथ शिवशक्ति क्लब के अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, सचिव सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे