Barhi live : Sonu pandit गुरुवार को किंग्स क्लब करियातपुर की ओर से फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।
इस फुटबॉल टूर्नामेंट का आगाज टीम रानीचुवां बनाम कुरहरिया के बीच हुआ। टूर्नामेंट का शुभारंभ बरही पूर्वी जिप सदस्य प्रतिनिधि सह सक्रिय समाजसेवी मो० कयूम अंसारी ने फीता काटकर व फुटबॉल को किक मारकर किया। साथ ही उन्होंने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय कराया।
साथ ही समाजसेवी भीम आर्मी अध्यक्ष सूरज दास, समाजसेवी रघु मोदी, फुटबॉल टूर्नामेंट के अध्यक्ष हेमन्त कुमार दास, शिक्षक परमेश्वर दास उपस्थित हुए।
मुख्यातिथि मो० कयूम अंसारी ने शुभारंभ करते हुए कहा कि खेल जीवन का एक अहम हिस्सा है। इससे अच्छे स्वास्थ्य के साथ-साथ आपसी भाईचारगी बढ़ती है। आज के युवा लोगों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल को भी महत्व देना चाहिए।
दोनो टीमो के बीच 15-15 मिनट का मैच खेला गया जिसमें कोई निर्णय नही आया। इसके बाद पेनाल्टी शूट में रानीचुवां ने एक गोल से जीत हासिल की।