Barhi live : Sonu pandit शुक्रवार रात 9 बजे बरही चौक पर ट्रक ड्राइवर ने नशे की धुत में ट्रक को डिवाइडर पर चढ़ा दिया ।
जिससे लोग बाल बाल बच गए, तभी आस पास के लोगो ने ट्रक ड्राइवर को पकड़कर बरही थाना के हवाले कर दिया।
जहाँ से बरही थाना ने ट्रक ड्राइवर को मेडिकल जांच करवाने के लिए बरही अनुमंडलीय अस्पताल लाया जहाँ से उन्हें जानकारी मिली कि ड्राइवर नशे की धुत में है।