Barhi live : Sonu pandit एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले शहीद मुनेश्वर सिंह का 15वीं शहादत दिवस बरही प्रखंड मैदान में मनाया गया। यह कार्यक्रम पूरे झारखंड में मनाया जा रहा है।
पारा शिक्षकों ने बताया कि आज ही के दिन 22 अगस्त 2007 को आंदोलन के क्रम में पुलिस के डंडे की मार से शहीद हो गए थे। उन्हीं के याद में झारखंड के सभी प्रखंडों में इनकी शहादत दिवस मनाया जा रहा है।
प्रखंड सचिव मनोज कुमार घोष ने कहा कि कितनी ही सरकार आई गई परंतु पारा शिक्षकों के बारे में किसी ने भी विचार नहीं किया। वर्तमान में गठबंधन की सरकार से झारखंड के पारा शिक्षकों की आस जगी है, जिसके तहत बिहार के तर्ज पर स्थायीकरण एवं वेतनमान देने की बात कही गई है।
सूबे के शिक्षा मंत्री के पहल पर झारखंड के पारा शिक्षकों को वेतनमान तथा स्थाईकरण की पहल की गई है, इसके लिए बरही के तमाम पारा शिक्षकों की ओर से शिक्षा मंत्री को कोटि-कोटि धन्यवाद। वहीं बरही के सामाजिक कार्यकर्ता शिवम आनंद के असमय निधन पर बरही के पारा शिक्षकों ने 2 मिनट का मौन रख कर उनकी आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि अर्पित किया।
आज के इस कार्यक्रम में प्रखंड सचिव मनोज कुमार घोष, सुनील यादव, मनोज कुमार ठाकुर, रंजीत सिंह, दीपक यादव, मुन्ना मिर्धा, सुरेंद्र यादव, मोहम्मद सनोवर तथा सामाजिक कार्यकर्ता विनोद यादव एवं बीएसए के संरक्षक अब्दुल मनान वारसी सहित दर्जनों पारा शिक्षक शामिल हुए।