Barhi live : Sonu pandit रसोईया धमना पंचायत के पुरहारा में आयोजित 24 घण्टे के अखण्ड कीर्तन में शामिल हुए बरही के पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव। आयोजन समिति के सदस्यों ने पूर्व विधायक मनोज यादव सहित भाजपा ओबीसी प्रमंडल प्रभारी किसुन यादव, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश ठाकुर, सांसद प्रतिनिधि अर्जुन साव को पट्टा देकर सम्मानित किया।
इस दौरान हरे राम, हरे कृष्ण के नामों से पुरहारा गुंजित हो उठा। पूर्व विधायक मनोज यादव ने कहा कि अखण्ड कीर्तन से घर गाँव मे शान्ती का माहौल स्थापित होता है। पुरहारा निवासी सीताराम यादव ने बताया कि आसपास के कई गांवों के कीर्तन मंडली आकर सहयोग दे रहे है।
मौके पर जीप सदस्य संतोष रविदास, अनुज यादव, सुधीर यादव, दिलीप यादव, अविनाश यादव, मिथलेश यादव, लोकेश यादव, ब्रहमदेव यादव, विकास यादव, राजदेव यादव, रंजीत यादव, अभिषेक कुमार, मोनू यादव, विजय यादव, युगल यादव, राजू यादव, उदय यादव, प्रमोद यादव सहित कई लोग हुए उपस्थित रहे।