आईलेक्स ने नये सत्र के नामांकन पर 31 दिसंबर 20 तक दी 50 प्रतिशत की छू
Barhi live : Sonu pandit
नए सत्र के लिए आईलेक्स पब्लिक स्कूल में नामांकन शुरू हो गया है, चूंकि कोरोना काल में सभी उद्योग धंधे प्रभावित हुए हैं।
जिसकी वजह से सभी लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आईलेक्स पब्लिक स्कूल के प्रबंधन ने लोगों की इस समस्या को भली भांति से समझा।
प्रत्येक पहलू पर गौर करते हुए आईलेक्स प्रबंधन ने यह फैसला लिया हैं कि चाहे कुछ भी हो, लेकिन अभिभावकों की डगमगाई आर्थिक स्थिति का असर बच्चों की पढ़ाई पर नहीं पड़ना चाहिए।
इसी वजह से आईलेक्स ने बीते सत्र के लिए भी फीस के लिए कभी किसी पैरेंट्स को बाध्य नहीं किया। नए सत्र के लिए भी नए नामांकन पर 50 प्रतिशत की रियायत दी जा रही है, जिसके लिए लोगों को स्कूल जाकर मिलना होगा। इसके साथ ही पुराने पैरेंट्स को भी नए सत्र के लिए भी लाभ देने की बात कही।