जमीन विवाद में हुई मारपीट को लेकर प्राथमिकी दर्ज, आठ को बनाया नामजद अभियुक्त
Barhi live : Sonu pandit जमीन विवाद में हुई मारपीट में डपोक निवासी जगदीश महतो पिता स्व इंदो महतो ने बरही थाना कांड संख्या 45/21 में धारा 341, 323, 504, 506, 188, 34 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराया हैं।
दर्ज प्राथमिकी में गयापहाड़ी बरकट्ठा निवासी बबुनी महतो, खूबलाल महतो, छोटन महतो, लालधारी महतो, हीरालाल महतो, दुर्गा महतो, राजेश महतो, रेवल महतो को नामजद अभियुक्त बनाया गया हैं।