जरहिया में मुखिया ने 350 लोगो के बीच वितरित किया गया मेडिकेटेड मच्छरदान
Barhi live : Sonu pandit
बरही प्रखंड अंतर्गत पंचमाधव पंचायत के जरहिया गांव में स्थानीय मुखिया हरेंद्र गोप के द्वारा 350 मेडिकेटेड मच्छरदानी का वितरण किया गया।
इस बावत स्थानीय मुखिया हरेंद्र गोप के साथ युवा नेता मनोहर यादव, वार्ड सदस्य बीरेंद्र यादव, समाजसेवी उमेश यादव, घनश्याम यादव शामिल हुए।
इस बावत मुखिया हरेंद्र गोप ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा यह बेहतर पहल की जा रही है, जिसके द्वारा सभी लोगो को मेडिकेटेड मच्छरदानी उपलब्ध कराया जा रहा है।
मच्छरदानी को पंचायत के हरेक परिवार तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। इस मच्छरदानी से क्षेत्र के सभी लोगो के साथ ग्रामीण परिवारों को बीमारियों से लड़ने में सहूलियत होगी।
लोग इस मच्छरदानी का प्रयोग कर मलेरिया, टाइफाइड सहित कई गंभीर बीमारियों से बचेंगे। लाभुकों में बाल्की यादव, नरेश यादव, झमन गोप, चीतों महतो, लाखिया देवी, कौशल्या देवी, रेशमी देवी सहित 350 लाभुक शामिल थे।