बरही लाइव : मनीष
बरही तिलैया रोड साहू धर्मशाला के पास सड़क की स्थिति काफी जर्जर हो गई है ।बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं ।आने जाने में काफी परेशानी हो रही है ।सोमवार देर रात बरही चौक का फेमस चाट दुकान राजेश कुमार का ठेला उसी गढ्ढे के चपेट में आने से पलट गया। जिससे राजेश को कुछ आंशिक चोटे आई है ,जबकी ठेला पर रखा हुआ सारा सामान बर्बाद हो गया । वह बरही चौक से अपना घर जा रहा था। स्थानीय लोग कई बार सड़क मरम्मती की मांग कर रहे हैं ।लेकिन इस पर ना तो प्रशासन का ध्यान है ना ही एन एच का और न ही जनप्रतिनिधियों का। जिसके कारण स्थानीय लोगों में असंतोष पनप रहा है।