झारखंड माध्यमिक शिक्षक संघ हजारीबाग इकाई के सदस्यों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी हजारीबाग का किया स्वाग
Barhi live : Sonu pandit झारखंड माध्यमिक शिक्षक संघ हजारीबाग जिला इकाई के कार्यकारिणी के सदस्यों ने क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक सह जिला शिक्षा पदाधिकारी हजारीबाग मिथिलेश कुमार सिन्हा को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया ।
इस स्वागत समारोह में संघ के जिलाअध्यक्ष कृष्ण कुमार, उपाध्यक्ष सुरेश कुमार महथा, सचिव उत्क्रमित प्लस टू विजैया के शिक्षक कुलदीप राणा, संयुक्त सचिव हेमंत कुमार, संगठन सचिव संजय कुमार कुशवाहा, सदस्य विकास कृष्णा, प्रेम पासवान, प्रवक्ता राजेश कुमार गौतम मौजूद थे।
सबों ने क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक सह जिला शिक्षा पदाधिकारी को नववर्ष की शुभकामनाएं दी एवं बुके देकर उनका स्वागत किया।
साथ ही शिक्षकों से संबंधित समस्याओं से अवगत कराया और इससे संबंधित एक ज्ञापन सौंपा। कोविड 19 से सम्बंधित प्रावधानों का पालन करने हेतु विचार विमर्श किया गया एवं सभी विद्यालय को पालन कराने के लिए संघ की ओर से समर्थन दिया।