झारखंड में एक सप्ताह तक हल्की से भारी बारिश, वज्रपात की भी आशंका
Barhi live : sonu pandit रांची : झारखंड में हफ्तेभर अलग-अलग हिस्सों में हल्की से भारी बारिश होने की संभावना है. इस दौरान आकाश में बादल छाए रहेंगे. वज्रपात होने की भी आशंका है. इसकी चेतावनी जारी की गयी है. झारखंड में अभी मानसून का सीजन रहेगा. 10 अक्टूबर के बाद मानसून की वापसी हो सकती है.
झारखंड में एक सप्ताह तक अगल-अलग इलाकों में हल्की से भारी बारिश होने के आसार हैं. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि एक हफ्ते तक बारिश हो सकती है. इस दौरान काफी सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि वज्रपात की भी आशंका है. इसलिए बारिश के दौरान बाहर निकलने पर हमेशा सतर्क रहें और सुरक्षित स्थानों पर ही रुकें. इसके लिए मौसम विभाग की ओर से चेतावनी जारी की गयी है.