बरही लाइव : अनुज यादव
यवनपुर पंचायत के ग्राम मधगोपाली निवासी 55 वर्षीय महेश भुइयां की मौत करंट लगने से शनिवार शाम हो गई। बताया जाता है कि महेश अपने घर के पास कुआं में टुलुपंप का कनेक्शन करने के दौरान करंट लग गया। जिससे घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही भाजपा नेत्री साबी देवी मृतक के परिजनों में मिलकर दुख सहने के ढाढस बंधाई।