पृथ्वी का सुरक्षा कवच ओजोन परत, को बचाने का करे पहल
Barhi Live : Harendra Rana
चौपारण प्रखंड के चतरा रोड में दादपुर पंचायत के कस्तूरबा गांधी +2 उच्च विद्यालय सह आइडियल पब्लिक स्कूल सिंहपुर में विश्व ओजोन दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में वर्ग नवम-दशम के विद्यार्थी एवं शिक्षकों ने ओजोन परत के क्षरण से होने वाले नुकसान एवं ओजोन मण्डल के संरक्षण पर विस्तृत जानकारी दिया। छात्र यश सिन्हा ने बताया कि पृथ्वी का सुरक्षा कवच ओजोन परत है इस परत को बचाएं। मानवीय क्रिया कलापों में सुधार कर हम धरती पर जीवन को बचा सकते हैं। विज्ञान शिक्षिका अनिता देवी एवं शिक्षक पप्पू गुप्ता ने कहा कि पर्यावरण में कार्बनडाई ऑक्साइड एवं क्लोरो फ्लोरो कार्बन की मात्रा बढ़ने से ओजोन परत में छिद्र होते जा रहा है और सूर्य की हानिकारक पाराबैगनी किरणें सीधे पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश कर रहा है। जिस कारण से पृथ्वी का तापमान में वृद्धि, त्वचा कैंसर, श्वसन रोग, प्रतिरोधक क्षमता में कमी, धुर्वो का पिघलना, पौधों को क्षति सहित अन्य कई समस्याएं उत्पन्न हो रही है। जो भविष्य के लिए चिंता का विषय है। ओजोन परत में हार्स हम सभी कार्बन डाई ऑक्साइड में कमी लाकर, अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाकर, अपनी दैनिक सुख सुविधाओं जैसे कि एयर कंडीशनर, रेफ्रिजरेटर, फोम, रंग, प्लास्टिक की उपयोग में कमी लाकर एवं लोगो को जागरूक करके कर सकते हैं। मौके पर प्रधानाचार्य नीरज सिंह, भोला दांगी, सुग्रीव रजक, सुधीर पांडेय, पप्पू गुप्ता, मो सयुम, मो कौसर, गणेश गुप्ता, मुकेश सिंह, सुभाष केशरी, अखिलेश दांगी, कृष्णा राणा, फूलचंद प्रजापति, राहुल कुमार, गौतम कुमार, अरबिंद प्रजापति, अनिता देवी, सुनीता, ललिता, सुप्रिया, अफसा सहित सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।