Barhi live : Sonu pandit
बरही अंचलाधिकारी ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए बरही अनुमंडल क्षेत्राधिकार के समस्त क्षेत्र में धारा 144 लागू हैं। जिसके द्वारा किसी प्रकार का कोई भी कार्य या खेलकूद के आयोजन करने की अनुमति प्रशासन द्वारा नही दी जा रही है। जिसमे भीड़भाड़ लगने की संभावना है। अखबारों के माध्यम से पढ़ा जा रहा है कि बरही प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में फुटबॉल टूर्नामेंट एवं अन्य प्रकार के सामूहिक खेलकूद का कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है, जो कानून का उल्लंघन माना जा रहा है। उन्होंने कहा किसी भी प्रकार का कोई खेल कूद या सामूहिक आयोजन जिसमे भीड़ भाड़ लगने की संभावना है, वह सभी कार्यक्रम पर प्रतिबंध है। अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश अनुसार बरही प्रखण्ड में भी उक्त सभी खेलकूद व सामूहिक कार्यक्रम पर प्रतिबंध लगाया गया है। यदि लोगो द्वारा इसका उल्लंघन होता है तो आपदा अधिनियम के सुसंगत धाराओं के साथ धारा 144 उल्लंघन को लेकर लोगो पर कानूनी कार्यवाही किया जायेगा।