कोनरा मुखिया प्रत्याशी सायरा खातून ने 100 गरीबों व वृद्धों के बीच किया कम्बल का वितर
Barhi live : Sonu pandit बरही प्रखण्ड के कोनरा पंचायत से मुखिया प्रत्याशी सह सामाजिक कार्यकर्ता नवाब अली की पत्नी सायरा खातून ने बुधवार को कोनरा के गिलान टोला व गंगटाहि में 100 वृद्ध, विधवा, असहाय व जरूरतमंदो के बीच कम्बल का वितरण किया।
इस अवसर पर समाजसेवी नवाब अली, कांग्रेस नेता कुणाल कतरियार, कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ प्रखण्ड अध्यक्ष सुनील साहू, शरीफुल हक़, मंटू सिंह, जगदीश सिंह, नुनु केशरी भी उपस्थित रहे।
कम्बल वितरण करने के दौरान मुखिया प्रत्याशी सायरा खातून व समाजसेवी नवाब अली ने लोगो से अपील किया कि आगामी त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के मुखिया चुनाव में एक नेक दिल इंसान को अपना मत देकर क्षेत्र का मुखिया निर्वाचित करें।
जिससे क्षेत्र के लोगो का विकास करते हुए उनके जरूरतो को पूरा किया जाए। साथ ही कहा कि कोनरा पंचायत के किसी को कोई भी जरूरत हो, चाहे वह अपनी बेटी की शादी नही कर पा रहे हो या पैसों के अभाव में बच्चों को अच्छी शिक्षा न दे पा रहे हो।
वैसे जरूरतमंद लोग उनसे आकर मिलें, निश्चित उनकी समस्याओं को समाधान करने का प्रयास किया जाएगा। लाभुकों में शाबी मसोमात, भुनेश्वर रविदास, खुशबू देवी, गाजो राम, महावीर धोबी, पुनीत रविदास, हीरा रविदास, अकबरी खातून, अख्तरी खातून, रेशमा खातून, शबाना खातून, साजिदा खातून, जयदा खातून, राधना खातून, रजिया खातून, जेवा खातून, कुरेशा खातून, रोकेदा खातून, दिलशाद खातून, चांदनी खातून सहित 100 लोग शामिल थे।