Barhi live Sonu pandit आत्मा हज़ारीबाग के सौजन्य से बरही प्रखण्ड के मलकोको पंचायत के पड़रिया गांव में श्रीविधि तकनीकि से धान पर चलाये जा रहे कृषक पाठशाला से किसानों को कम लागत में अधिक पैदावार के गुण सिखाये जा रहे हैं। जिससे किसानों को कम समय में विछडा तैयार करना 2 केजी धान में एक एकड़ धान की लाइन टू लाइन रोपाई, कोनोवीडर से धान की निकोणी, एक पीएम से समेकित किट प्रबंधन की जानकारी एवं किसान को कम लागत में अधिक उत्पादन का परम्परागत विधि एवं श्रीविधि से तुलनात्मक परिणाम दिखाकर कृषक पाठशाला के माध्यम से बताया जा रहा है। तकनीकी ज्ञान देने के लिए ट्रेनर के रूप में चितरंजन सिंह पौधा संरक्षण पर्यवेक्षक, चिंता हरण पाठक बीटीएम बरही, उमेश कुमार राणा एटीएम बरही, प्रगतिशील किसान राजेन्द्र प्रसाद एवं अन्य सदस्य किसान ने भाग लिया। मौके पर मुरली प्रसाद, राजेन्द्र प्रसाद, समशुद्दीन मियां, टुकनी देवी, सुमित्रा देवी, शेरुन खातून, राधा देवी, भुनेश्वरी देवी, नूनी देवी, मुकेश कुमार, जगदीश महतो सहित अन्य किसान मौजूद थे।
बरही में गर्मजोशी से हुआ पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी का स्वागत
बरही में गर्मजोशी से हुआ पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल