बरही लाइव : उषा रानी
दूध कमला पशु आहार के संचालक एवं आजसू बरही विधान सभा प्रभारी राजसिंह चौहान ने शुक्रवार को में आयोजित कृषि एवं पशुपालन कार्यशाला में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने विशेष कृषि सचिव प्रदीप कुमार हाजरे से मिलकर बरही में कृषि संभावनाओं को लेकर चर्चा की एवं बरही में पशु पालन को बढ़ावा देने की अपील की।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि बरही कृषि प्रधान क्षेत्र हैं। जहां अधिकांश लोग कृषि एवं पशुपालन पर निर्भर रहते हैं। लेकिन पशु पालकों के लिए बरही में विशेष व्यवस्था नही की गई हैं। इसलिए बरही के पशु पालकों एवं कृषकों के लिए सरकार द्वारा अनुदानित दर पर कृषि उपकरण एवं संसाधन उपलब्ध कराया जानी चाहिए। बरहि क्षेत्र में पशुपालकों की संख्या ज्यादा है लेकिन उस अनुपात पर सरकार द्वारा व्यवस्था नही दी गई है। चौहान ने बताया कि कृषि सचिव से उनकी सकरात्मक वार्ता हुई। कई बातों एवं मांगों को जल्द पूरा करने का अस्वासन दिया है।