विधायक ने किया विजेता टीम को किया पुरस्कृत
बरही लाइव : अजय दुबे
रसोईया धमना पंचायत के लश्करी में आयोजित 10 दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट प्रतियोगिता का फ़ाइनल मैच बुधवार को खेला गया। बतौर मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक मनोज कुमार यादव शामिल हुए। फाइनल मुकाबला मेजबान लश्करी व अम्बाजीत, चौपारण के बीच खेला गया । जिमसें 1 – 0 से मेजबान लश्करी ने मेहमान अम्बाजीत को पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया ।
खिलाड़ियो को संबोधित करते हुए स्थानीय विधायक मनोज कुमार यादव ने विजेता टीम को बधाई देते हुए उप विजेता टीम को भविष्य की शुभकानाएं देते हुए कहा कि जो हारता है, वही भविष्य में जीतता है। विधायक ने कहा कि फुटबॉल खेल हमें अनुसाशन सिखाता है। खेल से शारीरिक व मानशिक विकास होता है।
वही युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष अजय दुबे ने कहा कि विधायक जी हमेशा खेल के प्रति युवाओ को प्रोत्साहित करते रहते है। इससे पूर्व विधायक व अन्य लोगों ने खिलड़ियों से परिचय प्राप्त कर फाइनल मुकाबले का शुभारंभ किया। मैन ऑफ दी मैच कपिल कुमार, वही सीरीज़ का पुरुस्कार दुर्गा रजक को दिया गया। इस दौरान पूर्व मुखिया प्रतिनिधि मो जलील, प्रदीप कुमार, मो रब्बानी, कुदुश अंसारी, सरफराज अंसारी, अविनाश यादव, विजय यादव, मो नसीम अंसारी, मो आफताब अंसारी, मो निसार सहित कई लोग