लाखों रुपये का बरही के स्पाइस होटल से नकली शराब जब्त, चार गिरफ्ता
Barhi live :Sonu pandit उत्पाद विभाग बरही ने सयुक्त रूप से बरही थाना क्षेत्र अंतर्गत गया रोड स्थित स्पाइसी होटल से लाखों रुपये का नकली शराब जब्त किया हैं। इसके अलावा एक वैगनर सहित चार लोगों की गिरफ्तारी गई हैं।
गिरफ्तार युवकों में बेन्दगी निवासी उमेश गुप्ता, होटल का संचालक बरहीडीह निवासी रंजन कुमार सुमन, करसो निवासी प्रिंस लाल गुप्ता एवं बरहीडीह निवासी प्रमोद शर्मा की गिरफ्तारी की गई हैं।
उत्पाद विभाग के बरही प्रभारी अखिलेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है। कार्रवाई में वेगनार संख्या बीआर 21वाई 7365, दो सौ लीटर नकली फॉरेन लिकर शराब, विभिन्न ब्रांड का करीब 400 नकली शराब बोतल जब्त किया गया हैं।
छापेमारी में उत्पाद विभाग के सब इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार, इंस्पेक्टर पीएन भगत, बरही थाना के सब इंस्पेक्टर महावीर उरांव, जवान अनूप सिंह, सैयद बसिरुद्दीन, रंजन कुमार सहित अन्य बल शामिल थे।