हमारे सपने चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से दिल्ली मे कालेखां से लेकर आनंद विहार बस स्टैण्ड तक उन मजदूरों,परेशान महिलाओं और बच्चों को , कोरोना से बचने के लिए सभी सुरक्षित बातों का ध्यान रखते हुए भोजन वितरित किया गया जो अपने घरों से दूर इस लाकडाउन के समय सड़कों पर रहने के लिए मजबूर हैं।
यह नेक कार्य “हमारे सपने” संस्था की उपाध्यक्ष गीता खेडा़ और अध्यक्ष नवीन खेडा़ के साथ अन्य सहयोगी सदस्योंरमन दीपधीर,मुरगन,कनन,सजंय,मुरगेशन,विजय भोला ने मिलकर किया। संस्था की तरफ से सब सहयोगियों को उनके सेवाभाव के लिए धन्यवाद किया गया।