मलकोको के एम्बिशन एकेडमी में मनाया गया क्रिसमस डे जीप प्रतिनिधि हुए शामि
Barhi live : Barhi live : Sonu pandit
मलकोको पंचायत के मलकोको गांव में अंबेसन एकेडमी कोचिंग संस्थान में मेरी क्रिसमस के अवसर पर केक काटकर मनाया गया
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जीप प्रतिनिधि मो कयूम शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत फीता काटकर किया गया। क्रिसमस के अवसर पर संस्थान के बच्चों ने विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
बच्चों ने अपने नृत्य के माध्यम से उपस्थित अतिथियो का मन मोह लिया। जीप प्रतिनिधि मो कयूम ने क्रिसमस व नव वर्ष की शुभकामनाएं दी।
संस्थान के शिक्षकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि क्रिसमस एक अनोखा पर्व है जो ईश्वर के प्रेम, आनंद एवं समर्पण का संदेश देता है।उन्होंने कहा कि ईसा मसीह ने सदा ही मानवता के कल्याण के लिए और दूसरे के कष्टों को दूर करने का काम किया।
ईसा मसीह ने मानवता को एक नजर से देखा और जिस भी व्यक्ति ने उनको अपना लिया, वह कभी उनसे दूर नहीं हुए। मौके पर भीम आर्मी के प्रखंड अध्यक्ष सूरज दास, हाजी जहुर, मो अख्तर, संजर अंसारी, मुस्ताक अंसारी, शिक्षक अजहर उद्दीन, मो शोएब, मो मुर्शीद सहित अन्य लोग शामिल थे।