मानसिक रूप से विक्षिप्त की अस्पताल में मौत, पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया हजारीबा
बरही लाइव : सोनु पंडित
बरही एनएच व जीटी रोड पर कई मानसिक रूप से विक्षिप्त पड़े नजर आएंगे, जिनका कोई सुध तक लेने वाला नही होता।
जहां वोट की राजनीत की बात आएगी, वहां हरेक लोग सामने आ जाएंगे लेकिन सामाजिक कार्यों के लिए शायद ही कोई सामने आये।
पिछले दो दिनों पहले बरही पुलिस ने सड़क पर पड़े मानसिक रूप से एक विक्षिप्त को बरही अनुमंडलीय अस्पताल लाया।
जहां उसका प्राथमिक उपचार हुआ। जिसके बाद विक्षिप्त अस्पताल में ही रहने लगा। जिसका मंगलवार की सुबह मौत हो गई, मौत का कारण पता नही चल पाया। अस्पताल के ओपीडी में बैठे चिकित्सक डॉ लखेन्द्र हांसदा ने बताया कि पुलिस को सूचना दे दी गई हैं, उन्हें पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेजा जा रहा है।