मारपीट, छिनतई व छेड़खानी को लेकर तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्
Barhi live : Sonu pandit बरही थाना में कांड संख्या 27/21 में धारा 341, 323, 307, 324, 354, 504, 379, 506, 34 भादवि के तहत धनबाद रोड पेट्रोल पम्प के सामने की रहने वाली विनीता देवी पति स्व भीम स्वर्णकार उर्फ मनी स्वर्णकार ने तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराया है।
दर्ज प्राथमिकी में अर्जुन स्वर्णकार, आशीष स्वर्णकार, संदीप स्वर्णकार को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज करते हुए छानबीन में जुट गई है।