मारपीट, छिनतई का आरोप लगाते हुए दो पक्षों ने दर्ज कराया प्राथमिकी, 21 नामजद अभियुक्
Barhi Live : Sonu pandit
बरही थाना क्षेत्र अंतर्गत दो पक्षो में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट मामले में दोनों पक्षों ने प्राथमिकी दर्ज कराया हैं।
प्रथम पक्ष से असगर अली पिता स्व सहबली मियां ने कांड संख्या 502/20 में धारा 341, 323, 324, 307, 504, 34 भादवि के तहत प्राथमिकी दर्ज कराया हैं।
जिसमे गरजामु निवासी महबूब मियां, मेहताब आलम, आफताब आलम, आबदा खातून एवं टेकारी गया निवासी जहीरुद्दीन, गुड्डू हुसैन शामिल हैं।
वहीं दूसरे पक्ष से आबदा खातून पति मेहबूब अंसारी गरजामु निवासी ने कांड संख्या 507/20 में धारा 341, 323, 324, 307, 379, 504, 34 भादवि के तहत प्राथमिकी दर्ज कराया हैं।
दर्ज प्राथमिकी में अख्तर अली, असगर मियां, मो सेराज, मो फिरोज, इमामन मियां, गुलाम रसूल, मकबूल अंसारी, मैमून खातून, कनिजा खातून, जमीला खातून, आशियाना खातून, आस्मिन खातून, मो अबरार, जैरुन खातून, हाजरा खातून सभी गरजामु निवासी को नामजद अभियुक्त बनाया हैं। पुलिस दोनों पक्षों का प्राथमिकी दर्ज करते हुए अनुसंधान में जुट गई हैं।