नवजात शिशु मौत मामले में जांच कमिटी पहुंची अनुमंडलीय अस्पताल बरही, ऑक्सीजन नही रहने के मामले को बताया बेबुनियाद
Barhi live : Sonu pandit बरही अनुमंडलीय अस्पताल में कुछ दिनों पूर्व एक नवजात शिशु की मौत हो गई थी।
जिसके बाद मृत शिशु के परिजनों ने अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी, चिकित्सक व एएनएम की लापरवाही का आरोप लगाते हुए जिला उपायुक्त, सिविल सर्जन आदि को लिखित आवेदन दिया हैं।
जिसपर कार्रवाई करते हुए सीएस के द्वारा गुरुवार को बरही अनुमंडलीय अस्पताल में दो सदस्यीय जांच कमिटी पहुंची एवं जांच किया। जांच कमिटी में डॉ एसके राजन, डॉ गोविंद नारायण शामिल थे।
जांच के दौरान कमिटी ने पीड़ित परिवार का बयान लिया, साथ ही अस्पताल प्रबंधन से भी पूछताछ किया। कमिटी के सदस्यों से बात करने पर उन्होंने बताया कि जांच कर ली गई है, जांच रिपोर्ट सीएस को सौप दिया जायेगा।
जांच के दौरान ऐसा कही प्रतीत नही हुआ कि अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी थी। चिकित्सक के संदर्भ में पूछे जाने पर कहा कि इस मामले पर जांच रिपोर्ट सौंप दिया जाएगा।