Barhi live : Anuj yadav
रसोईया धमना छोटकी बरही स्थित न्यू लिटिल फ्लावर पब्लिक स्कूल में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के बच्चों को चार ग्रुपों में बांटा गया। प्रत्येक ग्रुप के शिक्षक उनके सहयोगी के भूमिका में रहे। अंत में सभी बच्चों को उनके बेहतर प्रदर्शन के लिए पृस्कृत किया गया।
विद्यालय के प्राचार्य बिरेन्द्र कुमार ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों के अंदर छुपी प्रतिभा निखरती है। बच्चे अपने हाथ से कुछ कला पेश करते हैं। जिनके बदले उन्हें विद्यालय द्वारा पुरस्कृत किया जाता है, जिससे बच्चों को कुछ और बेहतर करने की प्रेरणा मिलती है।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों में उमा भारती, रूही प्रवीण, ज्योति कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, दिव्या कुमारी, शीतल कुमारी, प्रीति कुमारी, निर्जला कुमारी, गुड़िया कुमारी, सोनाली कुमारी, पूजा कुमारी, रिया कुमारी आदि शामिल हैं। कार्यक्रम को साफल बनाने में विद्यालय की शिक्षक पूनम कुमारी, बबीता कुमारी, राखी कुमारी, पूजा देवी, जहाना परवीन, मुसर्रत परवीन, शिक्षक परमेश्वर प्रजापति, सोनू कुमार आदि ने सहयोग किया।