70 के दशक की एक्ट्रेस राखी आज अपना 70वां बर्थडे सेलिब्रेट (15 अगस्त) कर रही है। कई सुपरहिट फिल्में देने वाली राखी ने इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया, लेकिन पर्सनल लाइफ में वे सफलता हासिल नहीं कर पाई। 1973 में राखी ने गुलजार से शादी की। गुलजार चाहते थे कि शादी के बाद राखी फिल्में छोड़ दें, लेकिन वे फिल्मों में काम करना चाहती थी। इसी बात को लेकर दोनों में झगड़े शुरू हुए और एक बार गुलजार ने राखी को सबके सामने थप्पड़ मार दिया। इस घटना के बाद राखी ने फैसला किया कि वे फिल्मों में काम करना नहीं छोड़ेगी। इसी दौरान उन्हें फिल्म ‘कभी-कभी’ का ऑफर मिला, गुलजार ने फिल्म करने से मना किया लेकिन राखी नहीं मानी और वे इस फिल्म में काम करने के लिए गुलजार को छोड़कर चली गई।
राखी के दूसरे पति थे गुलजार…
राखी की शादी 16 साल की उम्र में बंगाली पत्रकार अजय बिश्वास से (1963) हुई थी। लेकिन दो साल में दोनों अलग हो (1965) गए। इसके बाद उन्होंने 1973 में गुलजार से शादी। इस नाते गुलजार, राखी के दूसरे पति बने थे। हालांकि, दोनों के रिश्ते में जल्दी ही कड़वाहट आ गई थी। शादी के कुछ साल साथ रहने के बाद दोनों अलग हो गए, लेकिन आजतक दोनों में तलाक नहीं हुआ है।