निजी विद्यालय संघ बरही ने एसडीओ समेत बीईईओ को सौपा ज्ञापन, विद्यालय खोलने की रखी मां
Barhi live Sonu pandit
निजी विद्यालय संघ बरही ने एसडीओ डॉ कुमार ताराचंद से मिलकर अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुये एक मांग पत्र उन्हें सौपा।
एसडीओ के अलावा प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी बरही अरुण कुमार शर्मा को भी बीआरसी में लिखित ज्ञापन देकर कोरोना महामारी के कारण बंद स्कूलों को खोलने की अनुमति मांगी।
ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण सरकारी आदेशानुसार 20 मार्च 2019 से अब तक सभी विद्यालय बंद है।
प्रतीत होता है कि सरकार निजी विद्यालयों को दोबारा खोलने के प्रति उदासीन है। हालांकि सरकार ने विकल्प के तौर पर बच्चों को ऑनलाईन पढ़ाने की अनुमति प्रदान कर रखी है, लेकिन इससे गरीब व मध्यम वर्ग के लोग अपने बच्चों को पढ़ाने में असक्षम है।
क्योंकि बहुत से ऐसे अभिभावक है, जिनके पास स्मार्ट फोन 4जी मोबाईल फोन तक नही हैं। परिणाम स्वरूप गरीब अभिभावक के बच्चे पूरी तरह से अध्ययन से दुर है।
वहीं दूसरी ओर निजी विद्यालय से जुड़े शिक्षकों व अन्य कर्मियों की आर्थिक स्थिति अत्यंत ही दयनीय हो गई है, क्योंकि उनके सामने रोजगार के अन्य विकल्प भी नहीं है।
उनके सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। उन्होंने आग्रह किया है कि निजी विद्यालयों को पुनः खोलने की अनुमति प्रदान करें, ताकि शिक्षकों को समस्याओं का समाधान किया जा सके।
मौके पर शिक्षक संघ अध्यक्ष मिथिलेश यादव, सचिव नितेश कुमार, सुधीर चन्द्रा, विजय कुमार यादव, सुरेश प्रसाद, दिनेश कुमार यादव, सुधाकर यादव, अनिल कुमार यादव, सुनील कुमार, राजकुमार पंडित, मो अख्तर आलू, संतोष कुमार सहित कई शिक्षक शामिल थे।