Barhi live : sonu pandit
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार को रोकने के लिए बरही एसडीओ डॉ कुमार ताराचंद ने बरही अनुमंडल क्षेत्राधिकार के समस्त प्रखंड एवं पंचायत में धारा 144 निषेधाज्ञा लगाई है। जिसके द्वारा किसी प्रकार के सामूहिक खेलकुद व वैसा कोई कार्यक्रम जिससे भीड़-भाड़ लगने की संभावना है, पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। जिसके बाद भी प्रशासन के तनिक ढिलाई पर क्षेत्र में लगातार फुटबॉल टूर्नामेंट व अन्य सामूहिक खेलकूद हो रही थी। गुरुवार को बरही सीओ ब्रजेश श्रीवास्तव द्वारा हिदायत देते हुए अपील किया गया कि अगर किन्ही के द्वारा वैसा कोई कार्यक्रम या खेलकूद का आयोजन किया गया, जिससे धारा 144 का उल्लंघन हो तो उनपर कानूनी कार्यवाही किया जाएगा। जिसका असर शुक्रवार को देखा गया कि बरही प्रखण्ड में कही से फुटबॉल टूर्नामेंट व अन्य कार्यक्रम की खबर नही आई। भीड़भाड़ वाले खेल पूर्णतः बंद दिखे। इस बाबत बरही प्रखण्ड के चारमाईल में यंग पावर खेल समिति व बुंडू युवा क्लब के सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया कि 5 सितंबर शिक्षक दिवस के दिन आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट को प्रशासन के निर्देश पर अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। टूर्नामेंट अब पुनः प्रशासन के आदेश पर कराया जाएगा। उक्त प्रकरण से स्पष्ट हुआ कि यदि प्रशासन अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन सजगता एवं सक्रियता से करती है तो आम जनता प्रशासन के निर्देशों का सम्मान पूर्वक पालन करती है।