पटना रोड में केशरवानी मिलन समारोह को लेकर कार्यालय का हुआ उद्घाटन
Barhi live : Sonu pandit पटना रोड बरही में 27 वाँ केशरवानी मिलन समारोह को लेकर कार्यालय का उद्घाटन ईश्वर साव केशरी व लखन केशरी ने संयुक्त रूप से किया।
कार्यक्रम की शुरुआत सभी लोगो ने महर्षि कश्यप मुनि के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।
इस कार्यक्रम में झारखंड प्रदेश केसरवानी वैश्य सभा के संगठन मंत्री महेंद्र केशरी, नगर सभा केशरवानी वैश्य सभा बरही के संस्थापक अध्यक्ष जगदीश साहू, अध्यक्ष बलराम केशरी, महामंत्री महेंद्र केशरी, कोषाध्यक्ष काशी केशरी, नगर केसरवानी व्यवसायिक संघ के अध्यक्ष मनोज केशरी, महामंत्री आशीष केशरी, कोषाध्यक्ष मनोज केशरी (जनता हार्डवेयर), उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी रवि केशरी (आर के आर्ट), पंचायत प्रमुख उमेश केशरी, लखन केशरी, राजेश केशरी, राजकुमार केशरी,अशोक केशरी, जयराम केशरी, पंकज केशरी, मनोज केशरी, अजय केशरी, रूपेश केशरी, पिंटू केशरी, सूरज केशरी आदि उपस्थित थे।