बरही लाइव : हरेन्द्र राणा
चौपारण प्रखंड के सेलहरा पंचयात के उत्क्रमित +2 उच्च विद्यालय टोईया में बुधवार को स्कूली बच्चों का स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सामुदायिक अस्पताल के चिकित्सक डॉ पंकज कुमार मेहता, एनम सुषमा कुमारी द्वारा विद्यालय के बच्चों का स्वास्थ्य जांच के उपरांत प्लास्टिक मुक्त गांव बनाने को लेकर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। चिकित्सक पंकज कुमार मेहता ने कहा कि प्लास्टिक से होने वाली समस्या समय के साथ गम्भीर होती जा रही है। प्लास्टिक पशुओं की मौत एवं जलीय जीवों के खतरों के कारण के साथ पर्यावरण को प्रदूषित कर रहा है। प्रधानाध्यापक विनय रजक ने बताया कि प्लास्टिक का कचरा कभी नहीं सड़ती गलती है। इसलिए आपके अभिभावक बाजार जाएं तो झोला लेकर जाएं साथ ही घर और विद्यालय के कचरों का प्रबंधन की अलग अलग कूड़ेदान में डाले, इस तरह से हमारा गांव प्लास्टिक मुक्त और स्वस्थ हो सकता है। संगोष्ठी में मुखिया प्रतिनिधि अर्जुन रजक, शिक्षक राजेन्द्र राम, प्रशान्त सिंह, पवन कुमार, दिनेश कुमार रजक, अरुण कुमार, रणधीर कुमार, पूजा यादव, दिलीप कुमार, बाल संसद के स्वास्थ्य मंत्री मनीषा कुमारी, प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जितेंद्र रजक ने हिस्सा लिया।