प्रवचन कार्यक्रम में शामिल हुए जिला परिषद प्रत्याशी रामचन्द्र यादव
Barhi live : Sonu pandit बरही प्रखण्ड अंतर्गत खोड़ाहार पंचायत के चार माईल में हो रहे श्री श्री 108 श्री दुर्गा महायज्ञ के रात्रि प्रवचन कार्यक्रम में समाजसेवी सह जिला परिषद बरही मध्य के प्रत्याशी रामचन्द्र यादव शामिल हुए।
प्रवचन को सुनकर भगवान से चार माईल पंचायत सहित समस्त बरही के लोगो की सुख शांति का कामना किया।