निजी विद्यालय संघ की बैठक सम्पन्न, संगठन के विस्तार को लेकर हुई चर्च
Barhi live : Sonu pandit निजी विद्यालय संघ की मासिक बैठक प्रखण्ड मैदान स्थित एपीजे अब्दुल कलाम पार्क बरही में हुई। जिसमें संगठन के विस्तार को लेकर पंचायत स्तर पर करने पर चर्चा हुई।
इसके लिए जोन पदाधिकारी नियुक्त किया गया। दिनेश यादव, सुधाकर, वीरेंद्र कुमार यादव, अवधेश राणा, मिथिलेश कुमार, सुनील सोनी एवं राजकुमार पंडित आदि को पंचायत स्तर तक संगठन विस्तार के लिए दायित्व दिया गया।
बैठक में विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य व शिक्षको ने भाग लिया। जिसमें नितेश कुमार, मोहम्मद अजमत अंसारी, मोहम्मद फरहान, दिनेश यादव, नंदलाल पंडित, सुनील कुमार सोनी, राजकुमार पंडित, राजेश कुमार केसरी, नागेश्वर यादव, संतोष कुमार, समीर बड़जातिया, रोशन कुमार सिंह, सुधीर चंद्र, बासुदेव कुमार, वीरेंद्र कुमार, अवधेश कुमार राणा, मनोज कुमार बरनवाल आदि उपस्थित हुए।
निजी विद्यालय संघ के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार यादव ने राइट टू एजुकेशन 2019 के पहले संचालित निजी विद्यालय को एक्ट से बाहर करने पर लोगों को एकजुट होने के लिए कहा। जिससे सरकार 2019 से पहले चलने वाले विद्यालय पर मनमानी न करें।