पूर्व मुखिया के पिता को पितृ शोक, लोगों ने जताया शोक व्यक्त
Barhi live : Sonu pandit
बरही प्रखण्ड अंतर्गत केदारुत पंचायत के पूर्व मुखिया सह सामाजिक कार्यकर्ता विशेश्वर यादव के पिता व राष्ट्रीय यादव सेना के पदाधिकारी आरपी यादव के दादा कैलाश गोप का निधन गुरुवार को हो गया।
जिससे समस्त केदारुत पंचायत में शोक का लहर व्याप्त है। शोक व्यक्त करने वालो में राजकुमार यादव, जीतन यादव, टेकलाल यादव, शंकर यादव,कामदेव यादव, पप्पू यादव आदि शामिल हैं।