पूर्वी पंचायत भवन में बरही पूर्वी महिला आजीविका ग्राम संगठन भाग 2 का हुआ उद्घाट
Barhi live : Sonu pandit बरही प्रखंड के पूर्वी पंचायत भवन में बरही पूर्वी महिला आजीविका ग्राम संगठन भाग 2 के कार्यालय का उद्घाटन किया गया।
बतौर मुख्य अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश ठाकुर, बरही पूर्वी पंचायत के उपमुखिया प्रतिनिधि रणधीर रविदास, जेएसएलपीएस के बीपीएम दीपक कुमार, शिवम आनन्द मौजूद थे।
उद्घाटन पूजन अर्चना व फीता काटकर संगठन की अध्यक्ष सुनीता देवी, सचिव अंगिरा देवी, कोषाध्यक्ष अंजू देवी सहित अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया।
जेएसएलपीएस के बीपीएम दीपक कुमार ने बताया कि झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसायटी के तत्वाधान में गांव के 24 सखी मण्डल महिला समूह को मिलाकर बरही पूर्वी महिला आजीविका ग्राम संगठन भाग 2 का गठन किया गया है।
इस संगठन में 271 महिला सदस्य हैं। उन्होंने बताया कि महिलाओं को सशक्त बनाने, गरीबी दूर करने, संगठन चलाने, संगठन के माध्यम से क्या क्या कर सकते हैं, गरीबी दूर कैसे किया जा सकता है, सामाजिक समस्या का समाधान कैसे होगा, सरकारी योजनाओं का लाभ कैसे लिया जा सकता है, संगठन सरकारी आर्थिक सहायता कैसे ले सकता है की जानकारी दी गई।
इसके अलावा उन्होंने बताया कि ग्राम संगठन का उद्देश्य आजीविका को बढ़ावा देना, सखी मंडल का देख रेख, बैंक से लिंकेज, सरकारी कार्यों को ग्राम स्तर तक पहुंचाना हैं। मौके पर जयोति आजीविका सखी मण्डल, विष्णु, जागृति, गायत्री, चमेली, ॐ, आर्यन, शंकर, माला, ॐ शांति, राधा, तमना, जमुना, राधिका, सुंदर, लक्की, यशोदा, नैना, रौशनी, उज्ज्वल, बजरंग, भद्रकाली, शिव शक्ति आजीविका सखी मण्डल की महिलाएं मौजूद थी।