रालो को हराकर चारमाइल सुपर किंग बना चैंपियन, मैन ऑफ द मैच व सीरीज बनें नीतीश
Barhi live : Sonu pandit गणतंत्र दिवस के अवसर पर बरही प्रखंड के खोंड़ाहार पंचायत में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का मैच फाइनल मुकाबला शुक्रवार को खेला गया।
फाइनल मैच चारमाइल टीम व विक्रांत क्लब रालो टीम के बीच हुई। टॉस जीतकर रालो ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, उसके अनुसार चार माईल सुपर किंग की टीम 15 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 172 रन की विशाल स्कोर खड़ा की, जवाबी पारी खेलने उतरी रालो की टीम ने 93 रन पर ही ऑल आउट होकर मुकाबला हार गई।
इस तरह खोड़ाहार क्रिकेट टूर्नामेंट चारमाइल की टीम को विजेता व उपविजेता रालो घोषित हुई। फाइनल मुकाबला मैच में मुख्य रूप से सामाजिक कार्यकर्ता रंजीत चंद्रवंशी मौजूद थे।
उन्होंने प्रथम पुरस्कार देकर 4 माइल को सम्मानित किया। समाजसेवी छोटे लाल यादव रालो की टीम को उपविजेता का पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द सीरीज नीतीश गब्बर बनें।
सामाजिक कार्यकर्ता रंजीत चंद्रवंशी ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर खेल प्रतियोगिता आयोजित होने से खिलाड़ियों के शारीरिक व मानसिक विकास होता हैं।मौके पर प्रकाश यादव, गंगू यादव, बहादुर यादव, प्रदीप पासवान,छोटे लाल यादव, पवन यादव, वीरेंद्र यादव, रामचंद्र यादव, गिरधारी पासवान, कमेटी के सदस्य संदीप यादव, गुलशन, तरुण, सुधीर व दर्शक शामिल थे।