बरही लाइव: उषा रानी

कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर चौपारण प्रखंड के राम चक गांव में अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया ।जिसमें झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सदस्य बरही विधानसभा प्रभारी विनोद विश्वकर्मा शामिल हुए। इस अवसर पर बिनोद विश्वकर्मा ने कहा कि अखंड हरि कीर्तन से सकरात्मक ऊर्जा की उत्पति होती है। उन्होंने स्वयं कीर्तन में शामिल होकर बरही वासियों के सुख समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा इस तरह के आयोजन से सामाजिक समरसता कायम रहता है। आपसी भाईचारगी बढ़ेगी। कार्यक्रम में शामिल होने के अवसर पर उन्हें स्थानीय लोगों के द्वारा स्वागत किया गया। मौके पर क्षेत्र के प्रतिष्ठित एवं गणमान्य लोग संतोष पांडेय, कपिल राणा, नकुल यादव ,अनिल कुमार इत्यादि अनेक लोग थे दर्जनों लोग उपस्थित थे।