रंगदारी मांगने को लेकर छह अज्ञात युवकों पर प्राथमिकी दर्ज
Barhi live : Sonu pandit बरही थाना में भोला शंकर बस के चालक उपेंद्र सिंह पिता स्व राजेन्द्र सिंह ग्राम सकरी कुदरा बभुवा बिहार निवासी ने अपने फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज कराया हैं।
उन्होंने बरही थाना में कांड संख्या 03/21 में धारा 385 भादवि के तहत प्राथमिकी दर्ज कराते हुए बताया है कि 2 जनवरी को करीब सात बजे संध्या बरही थाना स्थित युवराज होटल के समीप बरही थाना के अवर निरीक्षक सौरव अहूजा के सामने अपना फर्द बयान दर्ज किया।
उन्होंने बताया कि भोला शंकर बस संख्या बीआर-24पीए-2414 को बनारस उत्तर प्रदेश से लेकर बरही चौक पहुंचा, जिसके बाद बरही चौक से कुछ दूर जाते ही उन्होंने देखा कि कुछ लड़के हाथ मे लाठी डंडा एवं पत्थर लिए रोड के बीच उतारू खड़े नजर आये। उनके पास काले रंग की गाड़ी भी शामिल था।
उन्होंने पैसे की मांग करते हुए कहा कि जितना पैसा हैं दो अन्यथा गाड़ी का बुरा हाल कर दूंगा। इसी बीच पुलिस की गाड़ी आई और उन्हें देखकर वें लोग भाग निकले। बरही पुलिस प्राथमिकी दर्ज करते हुए छानबीन में जुट गई है।