रसोईया धमना बाईपास मोड़ बना हैं मौत का बाईपा
Barhi live : Sonu pandit बरही चौक से महज डेढ़ किलोमीटर दूर गया रोड में रसोइया धमना बाईपास मोड़ एक्सीडेंटल जोन बन चुंका हैं।
जहां प्रत्येक एक दो दिन में सड़क दुर्घटना आयेदिन होता रहता है। कई बार इस सड़क दुर्घटना में लोगो की जाने भी चली जाती हैं।
वर्तमान में रोड मरम्मती का कार्य हो रहा है, रोड व डिवाइडर को जगह जगह तोड़कर उसी प्रकार छोड़ दिया गया है। जिससे दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ गई है।
इसी कड़ी में शनिवार की सुबह इसी जगह पर हुए सड़क दुर्घटना में एक मानसिक रूप से विक्षिप्त की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक एक लावारिश विक्षिप्त महिला थी, जो बरही के सड़को पर घूम-घूमकर घरों से मांगकर अपना जीविकोपार्जन चलाती थी।
घटना के बाद महिला को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं लेकिन अब कई लोग सवाल उठा रहे हैं कि इस तरह कब तक लोगो की जाने सड़क दुर्घटना में जाएगी, क्या इन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए शासन प्रशासन के पास कोई विकल्प नही है। जनप्रतिनिधि भी इस मामले में कोई दिलचस्पी नही दिखा रहे हैं।