शांति प्रेम और भाईचारे का प्रतीक है मुहर्रम पर्व: साबी देवी
Barhi Live
बरही हजारीबाग रोड स्थित बरही पश्चिमी पंचायत भवन में फाइव स्टार क्लब द्वारा मुहर्रम को लेकर एक बैठक आयोजित किया गया। बतौर मुख्य अतिथि भाजपा नेत्री साबी देवी उपस्थित रही। बैठक की अध्यक्षता मो मेराज अंसारी व संचालन सोहेल हसन एवं समापन गोल्डी कुमार ने किया। बैठक में महिला-पुरुष सभी ने बीते वर्ष की भांति इस वर्ष भी मुहर्रम धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया।
मौके पर भाजपा नेत्री साबी देवी ने कहा कि मुहर्रम शांति प्रेम व भाईचारे का प्रतीक है। इस पर्व को हमसब मिलकर मनाना चाहिए। मो मेराज अंसारी एवं सोहेल हसन ने जानकारी देते हुए कहा कि ओवरब्रिज के पास कब्रिस्तान, शमसान एवं छठ घाट जाने का रास्ता बगल में बन रहे ब्रिज के कारण पूरी तरह खराब हो गया है। इस रास्ते से जाने में काफी परेशानी होती है। बीते दिन मुहल्ले के एक व्यक्ति की मृत्यु हो जाने पर पानी पड़ने की वजह से कब्रिस्तान जाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। तत्पश्चात सुबह में साबी देवी कब्रिस्तान स्थल का मुआयना कर रामकी कंपनी के अधिकारी से दुरभाष पर बात कर रास्ते को जल्द ठीक कराने की बात कही।
मौके पर फिरोज हसन, सद्दाम हुसैन, गुड्डू खान, रियाज खां, मो राजा, मो सहजाद खां, शमसेर खान, इनामुल हसन, कलाम खान, इमरान खान, मो इम्तियाज खान, मो सद्दाम कुरैसी, मो सेराज, सम्मी अहमद, मिस्टर अंसारी, अल्ताफ खान, असरफखान सहित कई लोग मौजूद थे।